भोपाल: कांग्रेस ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। वहीं बैरिकेड से आगे बढ़ रहे कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा।(Congress Protest In Bhopal)

ईडी ऑफिस की तरफ जा रहे नेताओं को पुलिस ने रोका

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता ED के कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करके उन्हें रोका। कुछ लोग वाटर कैनन चलाने के दौरान बैरिकेड से गिर पड़े।(Congress Protest In Bhopal)

मंजीरे बजाते हुए निकले थे कांग्रेसी

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीरे बजाते हुए कार्यालय से निकले और व्यापमं चौराहे पर पहुंचे। जहां सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा को वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित भी किया। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर बीजेपी की सरकार पर हमला बोला ।(Congress Protest In Bhopal)

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान, …’सबकी जांच होगी’ !

जेपीसी की मांग कर रही है कांग्रेस

बता दें कि, यह प्रदर्शन देशभर में अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा था। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह पर धोखाधड़ी और शेयर बाजार में हेरफेर का आरोप लगाया है। कांग्रेस  इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रही है।