भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। घंटों चली इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा चुके हैं अब उनको दोबारा पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।(Congress PAC Meeting)
छोड़कर जाने वालों को दोबारा शामिल नहीं करेगी कांग्रेस
दरअसल, चुनाव के दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। पार्टी को छोड़कर जाने वालों में कई ऐसे नाम भी थे जिनके जाने से कांग्रेस को प्रदेश में भारी नुकसान उठाना पड़ा। इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि ऐसे नेताओं को अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा।(Congress PAC Meeting)
वैचारिक प्रतिबद्धता वाले नेताओं को मिलेगा महत्वपूर्ण स्थान
बता दें कि, इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि राजनीतिक और वैचारिक प्रतिबद्धता से संबंध रखने वाले सभी कांग्रेसियों को संगठन में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा। जिससे ऐसी कोई भी भावना उनके मन में ना आए जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करे कि लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बावजूद भी उन्हें किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि अलग-अलग वर्ग से आने वाली सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं को अब संगठन में विशेष स्थान दिया जाएगा। साथ ही कांग्रेस 50-50 फॉर्मूले के तहत मध्य प्रदेश में काम करेगी।(Congress PAC Meeting)
गुरु पूर्णिमा पर सीएम साय ने संत योगी बालकदास का लिया आशीर्वाद, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
50-50 फॉर्मूले के तहत काम करेगी कांग्रेस
इस कार्यकारिणी में 50 फीसदी कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को जगह दी जाएगी वहीं 50 फीसदी युवा नेताओं को जगह दी जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, महासचिव जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जैसे तमाम सदस्य मौजूद रहे।(Congress PAC Meeting)