भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। यहां के देहात थाना इलाके के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। (CM Dr. Mohan Yadav)

दमोह में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से उड़े ऑटो के परखच्चे, 7 की मौत

सीएम ने जताया दु:ख

इस दुर्घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दु:ख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा, ‘दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।'(CM Dr. Mohan Yadav)

सीएम ने आगे कहा, ‘परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।’ उन्होंने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, ‘राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 24, 2024

पकड़ाया आरोपी ड्राइवर

टक्कर इतनी जबदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह से ट्रक के नीचे फंस गया था। जिसके बाद उसमें फंसे घायलों को निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन को बुलाना पड़ा। इनकी सहायता से ट्रक को खींचकर पीछे किया और फिर घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह छतरपुर जिले के बक्सवाहा का रहने वाला है। ड्राइवर का नाम नीरज सिंह लोधी (22) है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर बहुत नशे में है, इतना कि कुछ बोल भी नहीं पा रहा है। इसके बाद पुलिस उसे जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर गई है। अब तक की पूछताछ में वह केवल अपना और अपने गांव का नाम ही बता पाया है। आगे की पूछताछ उसके सामान्य होने पर की जाएगी।