रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (Chhattisgarh News) दिल्ली के दौरे पर हैं। गुरुवार को उनके दौरे का  दूसरा और अंतिम दिन है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य की विकास परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने कैबिनेट विस्तार को लेकर पार्टी अध्यक्ष और आलाकमान के अन्य नेताओं से भी अहम चर्चा की।

‘छत्तीसगढ़ में जल्द होगा नई रेल लाइनों का निर्माण’, मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद बोले सीएम साय

आज ओम बिरला और नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात

अपने दिल्ली दौरे (Chhattisgarh News) के दूसरे व अंतिम दिन सीएम विष्णुदेव साय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मिलेंगे। इस दौरान सीएम साय उनसे राज्य की सड़क विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद आज रात 9 बजे सीएम दिल्ली से रायपुर लौटेंगे

छत्तीसगढ़ विजन @2047 पर चर्चा

इससे पहले बुधवार को सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। अमित शाह से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा के मुद्दे और छत्तीसगढ़ विजन @2047 पर चर्चा की। गृहमंत्री के निवास पर हुई इस मुलाकात में साय ने अमित शाह को माओवादियों के खिलाफ एक्शन प्लान की जानकारी भी दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने केंद्रीय मंत्रियों से राज्य में रेल परियोजनाओं समेत विषयों पर अहम चर्चाएं कीं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद उन्होंने “आज हम दिल्ली प्रवास पर हैं, हमारे साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई है। बहुत सार्थक चर्चा हुई है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नई रेल लाइनों का निर्माण होने वाला है।”

वहीं मनसुख मांडविया से मुलाकात के बाद सीएम साय ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने की दिशा में सार्थक चर्चा की। बनी सहमति के आधार पर राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेगी।’