उज्जैन। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सपरिवार सावन के अंतिम सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान के साथ अभिषेक और पूजन संपन्न कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।(CM sai in Ujjain)

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई चर्चा

महाकाल के दर्शन करने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम साय उज्जैन सर्किट हाउस पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। जहां दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।(CM sai in Ujjain)

सीएम मोहन ने धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का किया उद्घाटन, 100 करोड़ रुपए है विभाग का वार्षिक बजट

पहली बार सपरिवार उज्जैन पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव पहली बार अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। यहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहकर भगवान महाकाल की आराधना की। इस दौरान उन्होंने पूजा-पाठ के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, ”आज श्रावण का आखरी सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व है। हम सपरिवार बाबा महाकाल की शरण में आए हैं और भगवान से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की है। सभी लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ें, यही हमारी प्रार्थना है।”(CM sai in Ujjain)