भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नेमावर स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की।

इसके उपरांत सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज देवास जिले के नेमावर घाट के समीप स्थित दंडी स्वामी आश्रम में आलोनी बाबा के शिष्य की पंच समाधि (CM performed Shiv puja) मंदिर में दर्शन और पूजन किया। मुख्यमंत्री जी ने आश्रम स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की मंगल कामना की।

MPPSC 2022: सहायक प्राध्यापक परीक्षा, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दंडी स्वामी आश्रम में स्थित संत श्री सच्चिदानन्देन्द्र सरस्वती से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित (CM performed Shiv puja) मध्यप्रदेश सरकार नदी, कुएं, तालाब, बावड़ियों एवं अन्य जलस्रोतों के संरक्षण व साफ-सफाई हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान MP के माध्यम से जुटी हुई है तथा जन-मानस को भी इसके लिए जागरूक कर रही है।

आज देवास जिले के नेमावर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित (CM performed Shiv puja) कार्यक्रम में सहभागिता कर मां नर्मदा जी के घाट पर साफ-सफाई की तथा उपस्थित जन समूह से जल बचाने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए अनुरोध किया।