भोपाल। उत्तराखंड के केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड में मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।(CM on devotees)
“मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ”
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x)पर लिखा, “उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में मध्यप्रदेश के धार जिले के एक ही परिवार से तीन श्रद्धालुओं के असमय काल-कवलित होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश भी दिए हैं। बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उपचाराधीन चार घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए उत्तराखंड सरकार संपर्क में है।”(CM on devotees)
सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच हुआ हादसा
दरअसल, हादसा सोमवार शाम को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच हुआ। जिस समय ये हादसा हुआ यात्री मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी पहाड़ से मलबा गिरा और यात्री उसकी चपेट में आ गए।(CM on devotees)
सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक, सीएम मोहन ने अधिकारियों से ली जानकारी
जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त को क्षेत्र से 20 दिन की केदारनाथ यात्रा पर झिंझोटो के गोपाल पिता बगदीराम अपनी पत्नी, दो बहनों और जीजा के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे। कुछ दिन बाद यात्रा पूरी कर उन्हें घर लौटना था, तभी यह हादसा हो गया। इनमें गोपाल, दुर्गाबाई और सुमनबाई तीनों सगे भाई बहन थे। वहीं घायल छगनलाल गोपाल का जीजा है।