भोपाल। सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में सीएम मोहन ने नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी खुद दी है।(CM on Action mode)

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि, सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा- सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की दुःखद मृत्यु से मन अत्यंत व्यथित है। सागर जिले के अंतर्गत नगर परिषद शाहपुर में जर्जर मकानों को चिन्हित करते हुए नोटिस भी जारी किए गए थे।(CM on Action mode)

दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जाता है

सीएम ने आगे लिखा- ‘किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत नहीं कराया गया। इस लापरवाही में दोषी पाए गए नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।(CM on Action mode)

स्मार्ट मीटर के फुल प्रूफ होने का दावा फेल, रिमोट कंट्रोल से हो रही बिजली चोरी

कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, प्रदेश भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करके विधि सम्मत कार्यवाही की जाए, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति अब नहीं हो। कर्तव्य से लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।(CM on Action mode)

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मध्यप्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। उन्होंने जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने PMNRF से 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।