भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले के घुघस गांव से जटाशंकर महादेव जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर -ट्राली पलटने से हुई दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।(CM on accident)
सीएम ने आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश
साथ ही सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को शांति देने और शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कारने के निर्देश दिए।(CM on accident)
फाइव स्टार होटल में अमेरिकी नागरिक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
हादसे में कई लोगों की हुई थी मौत
दरअसल, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को दमोह में भीषण सड़क हादसा हो गया था। जिले से बड़े जटाशंकर के दर्शन करने छतरपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।