उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की काकी अन्नपूर्णा यादव का शुक्रवार को निधन हो गया है। उन्होंने इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उज्जैन में आज उनका अंतिम संस्कार होगा। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे निज निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से निकलकर चक्रतीर्थ पहुंचेगा। वहीं, काकी के निधन की खबर मिलते ही सीएम सारे काम छोड़कर उज्जैन पहुंच गए। (CM Mohan Yadav)

परिवार में छाई शोक की लहर

मिली जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा शंकरलाल यादव बीते एक सप्ताह से इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती थीं। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में सुधार भी बता रहे थे। लेकिन, शुक्रवार की सुबह अचानक उनके निधन की खबर मिलने से परिवार और परिजनों में शोक की लहर छा गई। सीएम डॉ मोहन यादव को भी जब अपनी काकी के निधन की खबर मिली तो वे सारे काम छोड़कर अपने गृहनगर पहुंच गए। (CM Mohan Yadav)

‘प्यारी मां’ कहकर बुलाते थे सीएम

अन्नपूर्णा यादव, समाज सेवी गोविंद यादव और बबलू यादव की माताजी है। वह भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थीं। वह रोज श्रीनाथजी के मंदिर में पूजन-अर्चन करने जाया करती थीं। अपने अंतिम समय में भी वह भगवान कृष्ण का स्मरण करती रहीं। अन्नपूर्णा जी को उनके बेटे ही नहीं बल्कि सीएम मोहन समेत परिवार के अन्य लोग और परिचित भी ‘प्यारी मां’ कहते थे।

बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हुआ था। वे एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। पिता के गुजरने के कुछ महीने बाद ही सीएम डॉ मोहन यादव को यह एक और सदमा लगा है।

‘तू जानता है मैं कौन हूं…’, इलाज कराने पहुंचे विधायक के साथ डॉक्टर ने की गालीगलौच, VIDEO हुआ वायरल

अंतिम यात्रा रूट

सीएम मोहन यादव की काकी अन्नपूर्णा देवी की अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे निज निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से प्रारंभ होकर खजूरवाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानीगेट से चक्रतीर्थ पहुंचें। जहां चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार होगा।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त हुई Mohan सरकार, अब बचना मुश्किल