भोपाल। हरियाणा चुनाव के नतीजों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव असल में कांग्रेस का नहीं, बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का प्रमाण है।(CM Mohan on Haryana)
‘सरकार के काम का चुनाव पर बड़ा असर’
उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास था कि बीजेपी की सरकार ने जो पिछले 10 सालों में काम किया है, उसका असर इस चुनाव पर पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यपद्धति और विकास कार्यों का प्रभाव जनता पर साफ दिख रहा है। यही वजह है कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।”(CM Mohan on Haryana)
‘राहुल गांधी की असफलता का चुनाव’
सीएम मोहन ने कहा कि “मैंने खुद भी हरियाणा का दौरा किया था और उस समय भी मैंने कहा था कि यह चुनाव कांग्रेस का नहीं बल्कि राहुल गांधी की असफलता का चुनाव है। बीजेपी ने विकास के एजेंडे को लगातार आगे बढ़ाया है और जनता भी उसी एजेंडे को समर्थन दे रही है।”(CM Mohan on Haryana)
सीएम साय का दिल्ली दौरा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से करेंगे मुलाकात, नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर करेंगे चर्चा
साथ ही डॉ. मोहन यादव ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी का कमल एक बार फिर खिलने जा रहा है और यह विकास की जीत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देशभर में बीजेपी की नीतियां और विकास कार्य जनता की पहली पसंद बन गए हैं।