भोपाल। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में विभिन्न एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने भोपाल को मिली पुणे और कोलकाता की नई फ्लाइट और 24 घंटे ऑपरेशन के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार भी जताया।(CM Mohan in Delhi)
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
दरअसल, गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव नई दिल्ली पहुंचे थे। जहां उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नायडू से पिछली भेंट के बाद भोपाल को मिली पुणे और कोलकाता की नई फ्लाइट और 24 घंटे ऑपरेशन के लिए आभार जताया।(CM Mohan in Delhi)
गरबा पंडालों में एंट्री को लेकर सियासत शुरू, बीजेपी और कांग्रेस आए आमने-सामने
रीवा एयरपोर्ट की आगामी योजना पर भी हुई बात
इस अवसर पर विंध्य की जनता की सुगमता की लिए तैयार रीवा एयरपोर्ट के आगामी योजना पर भी बात हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश की पीएम श्री एम्बुलेंस और पर्यटन सेवा की प्रशंसा करते हुए इसके विस्तार में हरसंभव मदद का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और ऊंची उड़ान भरने को तैयार है।