इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर के रामचंद्र नगर में अचानक अपना काफिला रुकवाया। जिससे सीएम की फ्लीट में शामिल लोग हैरान रह गए, तभी मुख्यमंत्री पास में लगे एक भुट्टे के ठेले पर पहुंचे, तब फ्लीट में शामिल लोगों ने राहत की सांस ली।मुख्यमंत्री ने ठेले से भुट्टे खाए और बुजुर्ग महिला से बात की। इतना ही नहीं सीएम मोहन ने महिला से सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को बुलाकर महिला का पता नोट करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया।(CM Mohan ate Corn)

पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, डायरिया, मलेरिया से बैगा जनजाति के लोगों की मौक पर जताई चिंता

सीएम को देखकर खुश हुई महिला

दरअसल, सीएम मोहन यादव इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे पर एक भुट्टे की दुकान पर रुककर महिला से बात करने लगे। इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। भुट्टे वाली महिला सुमन पाटीदार से सीएम ने बातचीत की और उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सुमन पाटीदार ने भी खुलकर अपनी परेशानियां सीएम को बताईं। महिला ने कहा कि सीएम गरीब के ठेले पर भुट्टा खाने आए मैं बहुत खुश हूं। पहली बार ऐसा हुआ है।(CM Mohan ate Corn)