मुरैना: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुरजनपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के पिताजी अमरसिंह दंडोतिया की छतरी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की।(CM in surjanpur)
क्षेत्र के लिए सौगातों की बौछार
इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को कई सौगातें दीं। उन्होंने सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिमनी में 2 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। वहीं कंचनपुर के पास बांध भी बनाया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कुंवारी नदी पर पुल बनाया जाएगा। संबोधन के दौरान उन्होंने 3 विद्युत सब स्टेशन बनाने की भी घोषणा की।(CM in surjanpur)
आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत, अन्य 6 महिलाएं घायल, अस्पताल में इलाज जारी
वीडी शर्मा की मां ने खिलाए फल
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की माताजी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान वीडी शर्मा की मां ने सीएम मोहन यादव को फल खिलाए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, मंत्री करण सिंह वर्मा, राव उदय प्रताप सिंह, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, विधायक सरला रावत मौजूद रहे।