रायगढ़। सीएम विष्णुदेव साय आज जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित बंजारी धाम पहुंचे। जहां उन्होंने मां बंजारी की पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर निर्माण में विशेष भूमिका निभाने वाले तीन विभूतियों की मूर्तियों का अनावरण किया। साथ ही उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।(CM in Raigarh)

बंजारीधाम की महिला का वर्णन

सीएम विष्णुदेव साय ने बंजारीधाम की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि वो बीते 25 सालों से यहां दर्शन करने के लिए आते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी काम को हम धीरे-धीरे पूरा करेंगे। आज हम यहां आए हैं तो कुछ देकर जाना पड़ेगा। इस दौरान सीएम साय ने रायगढ़ सांसद के गांव छर्राटांगर में सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की।(CM in Raigarh)

पुलिया के लिए सर्वे कराकर खर्च बताने का कलेक्टर को निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री ने छर्राटांगर से पाकादरहा कुरकुट नदी में पुलिया की मांग पर कलेक्टर से सर्वे कराकर खर्च बताने को कहा और जल्द ही पुलिया निर्माण करवाने की बात भी कही। वहीं पूंजीपथरा में एक बैरक और पांच फैमिली क्वाटर की के निर्माण की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा के पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया ने तमनार को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए तमनार को नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा इसके साथ-साथ अन्य मांगों को भी धीरे-धीरे पूरा कर दिया जाएगा।(CM in Raigarh)

प्रतिमाओं का अनावरण करने का सौभाग्य

कार्यक्रम के बाद सीएम ने मीडिया से बात की। जिससे उन्होंने कहा कि कल चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया था। हमारा सौभाग्य है कि आज हमें बंजारीधाम में जहां एक संत जी, माता जी, और अंकुर गौटिया जो यहां जमीन उपलब्ध कराने से लेकर अपने परिश्रम से इस मुकाम तक पहुंचाया है। आज वो हमारे बीच नही रहे। उनकी प्रतिमाओं का अनावरण करने का सौभाग्य हमें मिला है।(CM in Raigarh)

कांग्रेस पर निशाना

सीएम ने कहा कि आज तीनों महात्माओं का मूर्ति अनावरण बंजारी धाम में किया गया। बातचीत के दौरान विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 से 55 साल तक शासन किया है। केन्द्र से लेकर प्रदेशों में उनकी सरकार थी आज उनकी गलत नीति के कारण विलप्त हो रही कांग्रेस में छटपटाहट स्वाभाविक है। उनके हाथ से सरकार छिन जाने के कारण बिन पानी मछली जिस तरह से तडपती है वैसे कांग्रेस तड़प रही है इसलिए उनके नेता कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं।(CM in Raigarh)

“सड़कों की हालत में हो रहा सुधार”

रायगढ़ से घरघोड़ा तक की सड़क को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 महीनों में प्रदेश की कई सड़कों में काफी सुधार हुआ है। पिछले पांच साल में नई सड़कों का निर्माण भूल जाइए यहां मेटनेंस तक नही हुआ। आने वाले दिनों में बाकी बची सड़कों की हालत में भी सुधार कर लिया जाएगा। भारी वाहनों से लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर उनके लिए अलग से सड़क बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां पर रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री हैं। जो कलेक्टरी जैसे पद को छोड़कर जन सेवा में लगे हैं। हमारे प्रभारी मंत्री और दो-दो सांसद साथ में हैं।(CM in Raigarh)

“डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों का खर्च उठाएगी सरकार”, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

“रायगढ़ जिले की कोई समस्या नहीं बचेगी”

पहली बार रायगढ़ जिले को दो-दो सांसद मिले हैं। रायगढ़ से मेरा पुराना नाता है और आज मै मुख्यमंत्री हूं तो आप सोच सकते हैं कि छत्तीसगढ़ के अलावा रायगढ़ जिले की कोई भी समस्या बचेगी ही नहीं आने वाले समय में विकास कार्यो में और भी तेजी आएगी।