चंदेरी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चंदेरी में रोड शो किया। उसके साथ ही यहां हाथ की बनी साड़ियों के लिए मशहूर इस क्षेत्र में पहुंचे खुद मुख्यमंत्री ने करघा चलाते हुए बुनकरों के काम की जानकारी भी ली।(CM in Chanderi)
‘श्रीकृष्ण का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय’
सीएम मोहन यादव ने रोड शो के दौरान कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। यह पावन पर्व सभी के जीवन में मंगल ही मंगल करे, यही प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि चंदेरी, अशोकनगर के मेरे भाइयों और बहनों के इस तरह के उत्साह और ऊर्जा को देखकर आनंदित और अभिभूत हूं।(CM in Chanderi)
‘चंदेरी के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चंदेरी के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हाथ से साड़ियां बनाने के लिए प्रसिद्ध, ऐतिहासिक और पुरातन नगरी चंदेरी में मुख्यमंत्री ने हैंडलूम पार्क का अवलोकन करते हुए साड़ियां बुनने वाले कारीगरों से सीधे संवाद भी किया।(CM in Chanderi)
साड़ियों की चमक से दुनिया आकर्षित
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं। इनकी साड़ियों की चमक दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रही है।(CM in Chanderi)
छतरपुर जाएगी कांग्रेस की 5 सदस्यीय समिति, विधायक आरिफ मसूद समेत ये नेता शामिल
कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
सोमवार को मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पितृ पुरुष, कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पितृ पुरुष को याद करते हुए मोहन यादव ने कहा कि आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित रहा। आप सदैव प्रेरणा बनकर हमारा पथ आलोकित करते रहेंगे। सोमवार को जन्माष्टमी के पावन मौके पर सुबह के समय मोहन यादव ने अपने निवास स्थित गौशाला में गौ सेवा करते हुए जगत के कल्याण के लिए प्रार्थना भी की।