भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को बड़ी सौगात दी | सर्वोच्च नम्बर लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान की कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 स्कूली विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी। इसके बाद सरकारी स्कूलों के 7,800 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए ।
सीएम ने किया संवाद-छात्रों के सिखाए नैतिकता के गुण
स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने छात्रों को संबोधित किया कहा आज का दिन बेहद खास है साथ ही कहा- मेरिट से काम नहीं बनेगा, नैतिकता भी चाहिए। घर के अंदर कुछ भी चलता रहे लेकिन बाहर यह बात नहीं जानी चाहिए। हमारे संस्कार ऐसे होने चाहिए कि हम आपस के हो रहे मनमुटाव को बाहर दिखने न दें। साथ ही सीएम ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन प्रतिभा के साथ संस्कार होना भी जरूरी है। सिर्फ पढ़ा लिखा व्यक्ति ही सब कुछ नहीं होता है, गुणी होना भी जीवन में आवश्यक है। साथ ही वहां मौजूद बच्चों को नौतिकता के गुण सिखाए कहा भगवान राम ने जिस रावण से युद्ध किया वो भी बड़ा प्रतिभावान था लेकिन प्रतिभा के साथ नैतिकता भी होनी चाहिए
मैं भी सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला हूं-सीएम डॉ मोहन यादव
अपने बारे में बताते हुए सीएम बोले – मैं भी सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला हूं पीएम मोदी जी भी सरकारी स्कूल से पढ़कर निकले है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह इतने बड़े अर्थ शास्त्री थे लेकिन पीएम मोदी जी ने बिना पैसे का खाता बैंक मे खोल दिए जो काम इतना बड़ा अर्थ शास्त्री नहीं कर पाया वो काम एक चाय वाले ने कर दिया