रायपुर। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस बार सीएम विष्णुदेव साय तीजा पर राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, 2 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम हाउस में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत हितग्राही महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपए आएंगे।

साय सरकार के एंटी नक्सल अभियान को मिली एक और कामयाबी, 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो हुए गिरफ्तार

सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर (Mahtari Vandana Yojana) की है। उन्होंने लिखा, ‘माता-बहनों को फिर मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन। आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले “तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार” के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी-बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा।’

सीएम ने आगे लिखा, ‘यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी। प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी।’

एप हो चुका लॉन्च

राज्य के महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए शुरू की गई इस योजना के अच्छे क्रियान्वयन के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इस एप के जरिए हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और राशि किस खाते में प्राप्त हुई है इस बारे में जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

इसके साथ ही यदि योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मौत हो जाती है तो इसकी सूचना भी एप के माध्यम से दी जा सकती है। इससे योजना को लेकर शिकायतें भेजी जा सकती हैं। साथ ही उनके निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है। यदि कोई इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहता तो वह एप के जरिए उसे त्याग भी सकता है।

इसके अलावा शासन द्वारा योजना से जुड़ी हुई कई जानकारियां इस एप पर समय-समय पर जारी की जाती हैं। यह मोबाइल एप एन्ड्रायड बेस है। साथ ही इसे प्लेस्टोर से https://play.google.com/store/apps/details/id%20com-mahtarivandanyojan डाउनलोड किया जा सकता है।