नई दिल्ली । आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुलाकात संसद भवन में हुई। इन दोनों के बीच हुई मुलाकात काफी देर तक चली। सीएम ने दिल्ली दौरे के दौरान केरल के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से भी सौजन्य भेंट की।

इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है और बीजेपी जोर-शोर से इसकी तैयारियों में भी जुटी हैं। जिसे लेकर डाॅ. मोहन यादव की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इसे चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा को लेकर भी देखा जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव दोपहर में भोपाल लौटेंगे। भोपाल पहुँचने के बाद सीएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

 

 


कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस मुलाकात में प्रदेश की सरकार के बारे में फीडबैक दिए होंगे और विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की होगी।