सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस समय चित्रकूट दौरे के दूसरे दिन भागवान कामतानाथ की शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ पूजन कर कामदगिरी की पंच कोसी परिक्रमा की। इस दौरान अपने जुदा अंदाज से सीएम ने लोगों का दिल जीत लिया। (CM Dr. Mohan Yadav)

भगवान कामतानाथ की शरण में CM मोहन यादव, पत्नी संग पूजन कर लगाई कामदगिरी की पंच कोसी परिक्रमा

टपरी पर जाकर खुद बनाई चाय

कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान एक चाय की दुकान पर पहुंचे। दरअसल, परिक्रमा मार्ग में सरयू धारा के पास राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने मुख्यमंत्री को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। महिला के बुलाने पर सीएम उसकी दुकान पर पहुंचे और अपने हाथ से चाय बनाई। (CM Dr. Mohan Yadav)

सीएम ने अपने हाथ से गैस चूल्हे पर चाय चढ़ाई और खुद ही अदरक कूट कर उसमें डाला। तभी उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी ने कहा, ‘मुझे तो कभी चाय बनाकर नहीं पिलाई? इस पर सीएम ने कहा, ‘ये हमारी बहन है तुम थोड़ी ही हो। बहन के लिए चाय बनाएंगे।’ सीएम के ये कहने पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। चाय पकने के बाद सीएम ने उसे छाना और वहां मौजूद लोगों को पिलाया भी। सबको चाय देने के बाद सीएम ने हाथ से बनी चाय का स्वाद भी चखा।

बच्चों को कराई शॉपिंग

परिक्रमा के दौरान सीएम मोहन यादव ने वहां रायबरेली से आए श्रद्धालुओं के बच्चों से भी बातचीत की। सीएम ने उन्हें दुकानों से खिलौने और चश्मा दिलवाया। इसके अलावा सीएम ने परिक्रमा मार्ग पर स्थित छोटे दुकानदारों और शिल्पकारों से सामान भी खरीदा। इसके लिए उन्होंने डिजिटल पेमेंट किया। जिसने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस सादगी भरे व्यवहार को देखा, वह उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सका।