रायपुर। ‘बीजेपी ने जितनी सीटें इस लोकसभा चुनाव में जीती हैं उतनी तो कांग्रेस बीते तीन चुनावों को मिलाकर भी नहीं जीत पाई’। यह बयान है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Politics) के सीएम विष्णुदेव साय का, जो उन्होंने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता के भूपेश बघेल के मध्यावधि चुनाव वाले बयान के जबाव में दिया।
सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल को अपनी चिंता करनी चाहिए। एनडीए गठबंधन (Chhattisgarh Politics) मजबूत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है।
दरअसल, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी पिछले दो चुनावों की तरह अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी। उसे सरकार बनाने के लिए एनडीए में शामिल सहयोगी दलों की सहायता लेनी पड़ी। जिस पर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि केंद्र की एनडीए सरकार आने वाले 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा एक साल के भीतर गिर जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
Chhattisgarh Black Magic Case : कब्र खोदकर निकाला शव, काट ले गए हाथ समेत कई अंग, काला जादू के लिए वारदात को दिया अंजाम
क्या बोले थे भूपेश?
उन्होंने एक्स पर किये अपने पोस्ट में कहा, ”कार्यकर्ता साथी तैयार रहें। 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। (देवेंद्र) फडणवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी (आदित्यनाथ) जी की कुर्सी डोल रही है। भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।” लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बहुमत का आंकड़ा पार न करने पर पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा, ”पार्टी तोड़ने, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने, डराने-धमकाने वालों को जनता ने अच्छा सबका सिखाया है।”
छत्तीसगढ़ में भाजपा की मैराथन बैठक जारी, सीएम विष्णुदेव साय भी होंगे शामिल
राजनांदगांव से चुनाव हारे भूपेश
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी के साथ महाराष्ट्र, बंगाल और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में काफी नुकसान पहुंचा है। 2014 और 2019 चुनाव के मुकाबले इन राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का पिछले चुनावों के मुकाबले प्रदर्शन जरूर सुधरा है लेकिन पार्टी का कई राज्यों में खाता भी नहीं खुला है। बात करें भूपेश बघेल की तो वह खुद राजनांदगांव से चुनाव हार गए हैं।
Chhattisgarh BJP : विधायक रहेंगे या दिल्ली जायेगें? बृजमोहन अग्रवाल ने खुद किया साफ