रायपुर। बिलासपुर के सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) के गर्ल्स हॉस्टल में इंटर्न डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि डॉक्टर भानूप्रिया ने सुसाइड से पहले अपने बॉयफ्रेंड को लास्ट मैसेज किया था। जिसमें उसने लिखा था कि मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं, धोखा दे रही हूं। इसके बाद डॉक्टर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। (trainee doctor suicide case)
दोस्तों को भी किया था मैसेज
प्रेमी से पहले भानू प्रिया ने अपने दोस्तों को भी मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने धोखा देने की बात कही थी। डॉक्टर के मोबाइल को जब्त कर पुलिस जांच में लगी हुई है। बता दें कि मृतक भानुप्रियाअंबिकापुर से बिलासपुर अपनी सहेली की शादी में शामिल होने आई थी। रविवार को वह सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेलियों से मिलने पहुंची थी। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी। इसके साथ ही उसने बिलासपुर में अपने कमर दर्द का इलाज कराने की बात भी कही थी। (trainee doctor suicide case)
मनोरोग डिपार्टमेंट में कराई थी जांच
भानूप्रिया सुसाइड से दो दिन पहले यानी 14 नवंबर को ही बिलासपुर आ गई थीं। उन्होंने सिम्स के एमआरडी में आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट और मनोरोग वार्ड में जांच भी कराई। इसके दो दिन बाद 17 नवंबर की दोपहर उसने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Intern Doctor Suicide Case : इंटर्न डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रेमी को किया लास्ट मैसेज
पुलिस के मुताबिक ट्रेनी डॉ. भानुप्रिया का पेंड्रा निवासी डॉ नीरज कंवर से प्रेम संबंध था। नीरज दिल्ली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है। आत्महत्या करने से पहले भानुप्रिया ने अपने प्रेमी नीरज को मोबाइल पर मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा कि मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं। मुझे माफ करना।
मैसेज पढ़ने के बाद नीरज ने तुरंत उसे कॉलबैक किया, लेकिन भानूप्रिया ने फोन नहीं उठाया। इसके कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि भानुप्रिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए मृतका डॉक्टर का मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
काम और शारीरिक तकलीफ को लेकर थी चिंतित
वहीं मृतका के भाई और मां का कहना है कि वह काम को लेकर परेशान थी। साथ ही उसे कमर दर्द की तकलीफ भी थी। बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर भानूप्रिया 2018 बैच की एमबीबीएस छात्रा थी और 2023 में वो पास आउट हुई थी। फिलहाल वह अपने गृह जिले अंबिकापुर के सुखरीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशिप कर रही थी।