राजनांदगांव। मौजूदा समय में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने की दिशा में आज कई युवा अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कोई सड़कों पर रेडियम पॉइंट लगाता है, तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है, कोई फ्री एंबुलेंस सर्विस देता है, तो कोई फ्री दवाई उपलब्ध कराता है। रक्तदान में भी आजकल के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। (Chhattisgarh News)
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जहां एक सगाई समारोह के दौरान कपल ने एक दूसरे को रिंग (अंगूठी) पहनाने के साथ-साथ हेलमेट भी पहनाए और समाज को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस अनोखी पहल ने न केवल सगाई समारोह यादगार बन गया बल्कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी हुए। (Chhattisgarh News)
जिले के डोंगरगढ़ निवासी बीरेंद्र साहू ग्राम पंचायत भानपुरी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनकी सगाई ज्योति साहू डोंगरगांव करियाटोला निवासी से पक्की हुई। 24 नवंबर को हुए सगाई समारोह के दौरान कपल ने अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाने की अनूठी रस्म भी निभाई। उनकी इस पहल को देखकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ की। समारोह में कपल ने लोगों से हाथ जोड़कर बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने का निवेदन किया।
Khandwa News : पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी पर टीआई हुए फिदा, करने लगे अजीब डिमांड, फिर…
सड़क दुर्घटना में हुआ था पिता का निधन
सड़क दुर्घना में अपने पिता को खोने के बाद वीरेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वे अब तक 1,000 से अधिक हेलमेट लोगों को दान कर चुके हैं। साथ ही नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों आयोजन भी करते हैं। उनकी इस समाजसेवा के चलते उन्हें इलाके में “हेलमेट संगवारी” की संज्ञा दी गई है।
धर्मेंद्र का कहना है कि हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उनके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद से उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया था। उनकी इस पहल में पूरा परिवार सहयोग कर रहा है, जिसमें उनकी पत्नी त्रिवेणी, भाई बीरेंद्र, बहू सरिता और मां कुमारी साहू शामिल हैं।