रायपुर। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म के करीब हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। लोगों की इस भीड़ का फायदा उठाकर दो नकाबपोश चोरों ने भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स टॉकीज से फिल्म की एक दिन की कमाई का सारा पैसा लूट लिया। इतना ही नहीं चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए। नकाबपोश बदमाशों ने टॉकीज में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से पहले मारपीट की और उसकी गर्दन पर चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया। (Chhattisgarh News)

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर न होने के वजह से पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिल रहा है। हालांकि इलाके के अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है। (Chhattisgarh News)

‘जिहादी संक्रमण का इलाज है हिंदुत्व…’, इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़के हिंदू संगठन

क्या है पूरा मामला?

भिलाई की मुक्ता टॉकीज में फिल्म पुष्पा-2 का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार के पूरे शो हाउस फुल रहे। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही दर्शकों ने काउंटर से भी टिकट खरीदे थे। काउंटर से बिके टिकटों की कुल रकम एक लाख 32 हजार रुपये को सिनेमाघर के लाकर में रखा गया था, जिसे सोमवार को बैंक में जमा किया जाना था। लेकिन, उसके पहले ही लुटेरों ने उसे लूट लिया।

रविवार के पूरे दिन हुए कलेक्शन को लॉकर में रख कर स्टाफ चला गया। वहां एक सिक्योरिटी गार्ड उसकी सुरक्षा में तैनात था। सोमवार तड़के 4 बजे दो बाइक सवार नकाबपोश वहां आए और सीधे टॉकीज में घुस गए। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। फिर उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उससे लॉकर की चॉबी मांगी। इसके बाद वह लॉकर में रखे 1.32 लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गए।

सोमवार की सुबह जब टॉकीज का स्टाफ वहां पहुंचा तो देखा की मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। फिर जब अंदर जाकर उन्होंने लॉकर रूम का दरवाजा खोला तो वहां से गार्ड चिल्लाते हुए बाहर आया। उसने मामले की पूरी हकीकत उन्हें बताई। इसके बाद मैनेजर दीपक कुमार को फोन कर बुलाया गया।

इसके बाद मैनेजर ने पुरानी भिलाई थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि लुटेरे टॉकीज में लगे CCTV कैमरों का DVR निकालकर ले गए हैं। जिस वजह से पुलिस को उनकी तलाशी में समस्या आ रही है, हालांकि आसपास के सीसीटीवी खंगालकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।