सुकमा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस बीच नक्सल प्रभावित जिले कांकेर जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां बीएसएफ का एक जवान उस समय घायल हो गया जब वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहा था। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने इसकी पुष्टी की है। (Chhattisgarh News)

कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि विस्फोट कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना इलाके में हुआ। रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों की एक टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस बीच उन्हें खबर मिली कि नक्सलियों ने हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास एक आईईडी लगाया है। जिसके बाद आईईडी को डिफ्यूज करते समय बीएसएफ का जवान बी ईश्वर राव घायल हो गया। (Chhattisgarh News)

Amit Shah in Chhattisgarh : ’31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से खत्म होगा नक्सलवाद’, पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में बोले अमित शाह

सुकमा में 7 नक्सली हुए गिरफ्तार

उधर, सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जगरगुण्डा पुलिस एवं 201 कोबरा, 150 वाहिनी सीआरपीरएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए जगरगुण्डा इलाके से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी थाना जगरगुण्डा और चिंतलनार इलाके के रहने वाले हैं। सुरक्षाबलों को नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार जब जवान तलाशी अभियान पर निकले थे, तभी उन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, एक नक्सली दम्पति समेत 5 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से एक महिला और एक पुरुष नक्सली पर 8-8 लाख का इनाम घोषित है।

ये दोनों घटनाएं उस बीच हुईं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। रविवार को अमित शाह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति कलर अवार्ड समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वह बस्तर के दौरे पर निकल रहे हैं, जहां जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे।