बलौदाबाजार। मानसून के शुरू होते ही आकाशीय बिजली से होने वाले जानमाल के नुकसान के मामले सामने आने शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला (Chhattisgarh News) बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी खार से सामने आया है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच की शुरूआत की।
Dewas News : परिवार पर टूटा आकाशीय बिजली का कहर, पति-पत्नी की मौत
खेत पर गए थे किसान
बताया जा रहा है कि शनिवार (Chhattisgarh News) को दोनों किसान धान बोने के लिए खेत की जांच करने गए थे। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। भीगने से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों का नाम नंदकुमार निषाद और भोला वर्मा बताया जा रहा है।
शिवराज का उत्तराधिकारी तलाश लिया BJP ने
पेड़ के नीचे पड़े मिले शव
जब खेत गए दोनों किसान देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके परिजन उन्हें ढ़ूढने निकले। लेकिन रात होने की वजह से वो खेत के अंदर नहीं जाए और दूर से ही उन्हें आवाज देकर बुलाने की कोशिश की। कोई जबाव न मिलने पर वो लौट गए और अन्य जगह उन्हें ढूंढा। अगली सुबह परिजन जब दोबारा उनकी खोजबीन करते हुए खेत पहुंचे तो दोनों के शव पेड़ के नीचे दबे पड़े मिले।
इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसूनने पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है। कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में एंट्री के साथ ही इसके पूरे प्रदेश में सक्रीयता हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश होने की कंडीशन बनने लगी है। हालांकि राज्य में अभी तक औसत से कम बारिश हुई है। 1 जून से लेकर अब तक राज्य में 74.4 मिमी वर्षा हो चुकी है जो औसत से 36 फीसदी कम है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत