रायपुर। राजधानी रायपुर में कल यूनिफाइड कमांड (Chhattisgarh News) की मीटिंग होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी इसमें शामिल होंगे। मीटिंग में नक्सल मोर्चे और विकास कार्यों को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी। सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा मीटिंग में सीआरपीएप, आईटीबीपी और बीएसएफ के साथ राज्य पुलिस के अफसर मौजूद रहेंगे।

दो घंटे में छत्तीसगढ़ घूमकर MP लौटा हाथी, दहशत में आए लोग

आगामी एक साल के लिए बनेगी कार्य योजना’ – डिप्टी सीएम

इस मीटिंग को लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा (Chhattisgarh News) का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यूनिफाइड कमांड की बैठक बहुत प्रभाव पूर्ण होगी। इसमें कई विषयों पर चर्चा होगी और महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि मीटिंग में आगामी एक साल के लिए कार्य योजना बनेगी और उस पर काम होगा। यूनिफाइड कमांड निर्णय करता है तो यह अच्छा होगा।

बता दें कि एंटी नक्सल अभियान में सफलता पाने के लिए यनिफाइड कमांड बनाया जाता है। जिसमें जिला पुलिस सीआरपीएफ या अन्य अर्धसैनिक बलों को साथ लेकर मजबूती से नक्सलियों को निशाना बनाती है।

गौ तस्करों पर लिया जाना चाहिए एक्शन

इस बीच राज्य में गोवंश की हत्या और तस्करी के मामलों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि गोवंश को नुकसान पहुंचाने वाले उनकी तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिन स्थानों पर से ये मामले सामने आ रहे हैं वहीं के पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय की जाएगी। और समस्या का समाधान न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

बता दें कि नक्सलवाल के खिलाफ राज्य की साय सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। सीएम विष्णुदेव ने सुरक्षाबलों को राज्य से नक्सलवाद के खात्मे के लिए बड़े से बड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया है। यही वजह है कि इस साल के अभी केवल 6 महीने ही हुए हैं और सुरक्षाबलों ने करीब डेढ़ सौ नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं सैंकड़ों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया है।

Chhattisgarh News : कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच पीएम मोदी से मिले सीएम साय, जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान