cher chera festival : छेरछेरा छत्तीसगढ़ का लोकपर्व है, यह पर्व पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । साल 2024 में यह पर्व 25 जनवरी को मनाया जा रहा है ।
छेरछेरा पर्व नई फ़सल के काटने की खुशहाली में मनाया जाता है, इस दिन किसान भाईयों के घर में धान की नई फ़सल होती है। बच्चों के समूह नाचते-गाते घर-घर जाकर धान मांगते हैं । इस दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा भी की जाती है । छेरछेरा पर्व की खास बात यह है कि इसमें धन की जगह धान का दान होता है ।

छेरछेरा पर्व पर राज्य सरकार की बड़ी घोषणा
छेरछेरा पर्व पर छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. सीएम विष्णु देव साय ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार 3100 रुपए क्विंटल की कीमत से खरीदेगी, जो किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी की तरह है, इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी ।

X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
“आ गे हे छेरछेरा, कोठी के धान ला हेरव संगवारी”
अब खुश हो ही छत्तीसगढ़ के किसान
जब 21 क्विंटल प्रति एकड़ अउ 3100 रु. क्विंटल के हिसाब से भाजपा सरकार खरीदही धान
छ्त्तीसगढ़ के जम्मो किसान, जम्मो सियान
जम्मो मितान मन ल हमर छत्तीसगढ़ के लोक परब “छेरछेरा” के गाड़ा-गाड़ा बधई