गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक है चौकाने वाला मामला (Chhattisgarh Black Magic Case)  सामने आया है। जहां एक कब्र को खोदकर युवती के शव से हाथ और खोपड़ी समेत अन्य कई अंग काट ले गए। जानकारी के अनुसार इस वारदात को काला जादू के लिए अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी ये सब देखकर हैरान रह गई। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला। जांच करने पर शव के अंग गायब पाए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को गिरफ्तार (Chhattisgarh Black Magic Case) किया है।

हालांकि, पुलिस शव के गायब हुए अंगों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं कर पाई है, जिसको लेकर ग्रामीण गुस्साए हुए हैं। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर फिंगेश्वर थाने का घेराव किया है। दरअसल, पकड़े गए आरोपियों की बताई हुई जगह पर पुलिस ने गायब हुए कटे अंगों को तलाशा लेकिन वह वहां नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच इसे लेकर बहस हुई। गांव (Chhattisgarh Black Magic Case) में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद है।

जल गंगा संवर्धन अभियान MP का आज समापन, CM ने कहा- ये समापन नहीं शुरूआत है

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में आने वाले पसौद गांव में दो महीने पहले 25 वर्षीय युवती रोशनी साहू की मौत हो गई थी। उसे सिकलिन नाम की बीमारी थी। जिसके बाद परिजनों ने रीति रिवाज के मुताबिक उसके शव (Chhattisgarh Black Magic Case) को दफना दिया था।

दो महीने बाद मृतका के परिजन उसके शव के पास गए हुए थे, इस दौरान उन्हें वहां खुदाई होने के सबूत मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत पर तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र की खुदाई की गई। जिसके बाद शव की अवमानना के आरोप में गांव के ही एक कथित तांत्रिक और उसके दो  सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

एडिशनल एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव के दोनों हाथ काटे गए हैं और खोपड़ी से छेड़खानी की गई है। आरोपियों की बताई जगह पर काटे गए अंगों की तलाशी की जा रही है।

BJP membership campaign: संगठन चुनाव की तैयारियां शुरू, 6 जुलाई से शुरू हो सकता है सदस्यता अभियान