डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। 12वीं के छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला धमौरा हायर सेकेंड्री स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भाग निकले। स्कूल के एक टीचर ने बताया कि आरोपी छात्र को प्रिंसिपल ने उसके पिता के सामने डांटा था। इस दौरान उन्होंने आरोपी के पिता से कहा था कि आपका बेटा अनुशासनहीन है, इसे संभाल लो। (Chhattarpur Principal Murder Case)

कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल के इस तरह से पिता के सामने डांटना छात्र को इतना नागवार गुजरा कि उसने स्कूल कैंपस में घुसकर उन्हें गोली मार दी। (Chhattarpur Principal Murder Case)

Chhatarpur News : कलयुगी छात्र की काली करतूत..,प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत

आरोपी गिरफ्तार

वारदात के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। ओरछा थाना प्रभारी ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं एसपी आगम जैन ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि FSL और पुलिस की टीम जांच कर रही है। स्टॉफ और अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है। इसके साथ ही आरोपियों का पूर्व का रिकॉर्ड भी निकलवा रहे हैं। प्राथमिक जांच में और भी बिंदू निकलकर आए हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है।

दहशत में टीचर और छात्र

एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन डरा हुआ है, जिसकी वजह से वे सही जानकारी देने से बच रहे हैं। दोनों ही आरोपी बारहवीं क्लास के छात्र हैं, जिनकी जिनकी आयु करीब 16 साल है। वहीं, कुछ शिक्षकों ने बताया कि आरोपी छात्र जब भी स्कूल आता था तो कट्टा लेकर आता था। इसकी शिकायत उसके परिजनों से भी कई बार की गई थी। आरोपी छात्र बेहद उददंड था। वह लड़कियों को परेशान करता था लड़कों से झगड़े करता था, जिसे लेकर प्रिंसिपल उससे नाराज थे।