रायपुर। राजधानी के महादेव घाट पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिरकत की। इस अवसर पर खारुन नदी की महाआरती की गई, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां दीं।(Chhath Puja)

सीएम ने छठ पर्व के आयोजन की बधाई

वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और छठ पर्व की महत्ता पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पहली बार इस आयोजन में शामिल होने का अवसर पाकर वो प्रसन्न हैं और दूर-दराज के लोग भी इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सीएम साय ने लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी और सबका साथ, सबका विकास की भावना से छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।(Chhath Puja)

सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को छठ पर्व की दी बधाई, सुहागन बहनों के लिए कह दी बड़ी बात

दरअसल, छत्तीसगढ़ में व्रती महिलाओं ने गुरुवार की शाम अलग-अलग घाट और तालाबों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। राजधानी में खारुन नदी समेत अन्य तालाबों के किनारे पूजा करके अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के बाद घाट पर रातभर भजन-कीर्तन होगा। शुक्रवार को फिर सूर्योदय होते ही अर्घ्य देने की परंपरा निभाएंगी। इसके पश्चात ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला व्रत का पारणा करेंगी।