छतरपुर। तबादला एक ऐसी प्रक्रिया है… जो आए दिन किसी न किसी विभाग में देखने को मिल जाती है, इस प्रक्रिया से गुजरने पर कुछ लोग खुश भी होते हैं जबकि कुछ एक ही जगह पर जमे रहने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। सोचो अगर इसी प्रक्रिया के तहत एक ऐसे इंसान का तबादला कर दिया जाए, जो न तो विभाग में हो और न ही इस दुनिया में…हां ऐसा ही हुआ है। (Chhatarpur Transfer)

तबादले की खबर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

दरअसल, जिले के हरपालपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां की नगर परिषद के दिवंगत सहायक राजस्व निरीक्षक का नगरीय प्रशासन विभाग ने तबादला कर दिया। हालांकि जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही विभाग ने गलती में सुधार करते हुए स्थानांतरण को तत्काल निरस्त कर दिया।(Chhatarpur Transfer)

7 मई 2024 को हुआ था सुनील कुमार तिवारी का निधन

जानकारी के मुताबिक, हरपालपुर नगर परिषद में सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे सुनील कुमार तिवारी का 7 मई 2024 को निधन हो गया था, लेकिन शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई एक स्थानांतरण सूची में दिवंगत सुनील कुमार तिवारी को हरपालपुर से टीकमगढ़ स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया गया।(Chhatarpur Transfer)

पुलिस आरक्षक भर्ती की तारीख बढ़ी, सीएम मोहन ने बताया ये बड़ा कारण

जैसे ही यह सूची सामने आई वैसे ही लोगों ने विभाग को लापरवाह बताते हुए तरह-तरह की बातें करना शुरु कर दिया। वहीं दूसरी ओर जब विभाग को अपनी गलती का पता चला तो आनन-फानन में दिवंगत सुनील कुमार तिवारी के स्थानांतरण को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया।