छतरपुर। जिले के एक गांव में आबकारी विभाग की टीम पर उस समय हमला हो गया जब वो अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। हालांकि हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस मामले में पुलिस को 1 ही आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। जबकि अन्य आरोपी भाग निकले।(Chhatarpur crime)

सदना गांव में आबकारी टीम पर हमला

दरअसल, यह मामला बागेश्वर धाम स्थित सदना गांव का है। जहां रविवार को आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान आरोपियों ने टीम को घेर लिया और उनके साथ छीना-झपटी की। इसी बीच अन्य आरोपी भाग निकले। जबकि पुलिस ने 13 लीटर शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।(Chhatarpur crime)

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं दतिया, पीतांबरा पीठ मंदिर में की पूजा-अर्चना, नरोत्तम मिश्रा ने की भेंट

हालांकि, इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ कर रही है। साथ ही अवैध शराब को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में तेजी से अवैध तरीके से शराब का काला कारोबार चलाया जा रहा है, जिस पर पुलिस लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है।