छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन इस बार चर्चा की वजह उनकी एक अपील है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें, इससे एक क्रांति खड़ी होगी।(Chhatarpur Appeal)
धीरेंद्र शास्त्री की श्रद्धालुओं से अपील
दरअसल, छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की आप सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें।(Chhatarpur Appeal)
‘जात-पात को मिटाने के लिए हिंदू लगाना प्रारंभ कर दें’
इस दौरान उन्होंने कथा सुनने के लिए आए सभी श्रद्धालु भक्तगणों से अपने-अपने मोबाइल निकालने को कहा और कहा कि यह वीडियो आप सभी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कीजिए। जात-पात को मिटाने के लिए अपनी जाति नाम के आगे हिंदू लगाना प्रारभ कर दें।(Chhatarpur Appeal)
NHM कर्मी का शव ले जाने के दौरान बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव, ASP को भी पीटा
इतना ही नहीं, शास्त्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हिंदू अंकित, हिंदू,सत्यम, हिंदू मनीष, हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाना प्रारंभ कर दें। सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे हिंदू लगाएं, इससे एक क्रांति खड़ी होगी।