छतरपुर। बुधवार को पुलिस प्रशासन पर हुए पथराव के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पथराव करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें से एक आरोपी के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।(Chhatarpur Action)

ज्ञापन देने के दौरान किया था पथराव

दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक जिले में प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि ने 15 अगस्त को कथित तौर पर समुदाय विशेष पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। टिप्पणी से आक्रोशित लोग बुधवार को छतरपुर में कोतवाली थाने में ज्ञापन देने पहुंचे थे। जहां लगभग 200 से ज्यादा लोगों की पुलिस से कहासुनी हो गई थी। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कोतवाली टीआई अरविंज कुजूर, आरक्षक भूपेन्द्र प्रजापति, एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए थे। जिनमें टीआई की हालत गंभीर है।(Chhatarpur Action)

सीएम मोहन ने दी थी कड़ी चेतावनी

घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट (x) पर लिखा कि मध्य प्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।(Chhatarpur Action)

कांग्रेस के प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का निशाना, बोले- हमेशा से प्रेशर पॉलिटिक्स करती है कांग्रेस

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने मामले में 46 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की। उसके साथ ही पथराव करने वाले मुख्य आरोपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज कर दिया। कार्रवाई में पुलिस बल के साथ नगर पालिका और राजस्व विभाग का अमला शामिल रहा।