जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए। हालांकि इस दौरान DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए। (CG Naxal Encounter)

बता दें कि शहीद हुए जवान सन्नू कारम एक आत्मसमर्पित नक्सली थे। वो कुछ साल पहले ही नक्सलवाद छोड़ पुलिस में भर्ती हुए थे, जहां उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हुई थी। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से सभी नक्सलियों के शव और AK 47, SLR जैसे हथियार बरामद किए हैं। बस्तर आईजी सुंदरारज पी ने की। (CG Naxal Encounter)

Journalist Mukesh Chandrakar murder case : डिप्टी सीएम विजय शर्मा घटना को बताया भयानक और दर्दनाक, बोले – ‘किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी’

ऑपरेशन पर निकले थे 1 हजार जवान

सूचना मिलने पर शनिवार देर रात 4 जिले के एक हजार जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था। इस दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की DRG और STF की टीम को भेजा गया था। जवान नदी–नालों को पार करते जंगल में कई किमी तक दूर पैदल चलकर पहुंचे थे। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। शनिवार शाम से लेकर अब तक कई बार रुक–रुक कर मुठभेड़ हुई है। जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इससे दो दिन पहले यानी गुरूवार को गरियाबंद जिले के सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। DRG और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने सूचना के आधार पर नक्सलियों को जंगल में घेर लिया था। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान शामिल थे।

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सुरक्षाबलों ने दोनों ओर से नक्सलियों को घेर लिया, जिनसे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए थे। मिली जानकारी के मुताबिक ये नक्सली बस्तर से भागकर इस इलाके में आए थे।