रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर-दिसंबर महीने में नगरीय निकाय चुनाव (CG Municipal body election) होना है, जिनको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बीच इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मेयर चयन प्रणाली को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मौजूद ज्यादातर विधायकों ने मेयर का चुनाव (CG Municipal body election) प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने पर सहमति जाहिर की। इसके अलावा बैठक में सभी वर्गों का सुझाव लेने के लिए समिति बनाए जाने पर भी सहमति बनने की खबर आ रही है।
martyred in encounter: शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम साय, पार्थिव शरीर को किया नमन
जनता चुक सकेगी अपना मेयर
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के नियमों में इस बार बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिसके संकेत कुछ समय पहले डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने दिए थे। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद नगरीय निकाय चुनाव किस तरह होंगे इस पर फैसला लिया जा सकता है।
चर्चा है कि इस बार नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका के अध्यक्ष व महापौर चुनने का अधिकार जनता के पास होगा। यानि इनका चुनाव प्रत्य़क्ष तरीके से होगा। जनता अपने मेयर का चुनाव कर सकेगी। दरअसल, कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए पिछले नगर निकाय चुनाव में भी बड़ा बदलाव हुआ था। तब सरकार ने महापौर और अध्यक्ष चुनने का अधिकार जनता से छीनकर पार्षदों को दे दिया था। सत्ताधारी दल के इस फैसले का उस दौरान बीजेपी ने जमकर विरोध किया था।
Chhattisgarh Black Magic Case : कब्र खोदकर निकाला शव, काट ले गए हाथ समेत कई अंग, काला जादू के लिए वारदात को दिया अंजाम
राज्य में कुल 14 नगर निगम
बता दें कि राज्य के 33 जिलों में कुल 184 नगरीय निकाय हैं। जिनमें से 122 नगर पंचायत, 48 नगर पालिका और 14 नगर निगम हैं। लेकिन, सभी नगरीय निकाय पर चुनाव नहीं होगा। इनमें से 169 नगरीय निकाय पर ही इस साल के अंत में चुनाव होगा। बाकि का कार्यकाल 2025 में पूरा होगा, इस वजह से यहां चुनाव एक साल बाद कराए जाएंगे।