रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं (Chhattisgarh BJP leader) को झारखंड में पार्टी की सरकार बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी आलाकमान ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और केदार कश्यप को छह-छह विधानसभाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तत्कालीन 15 जिला आबकारी अधिकारियों से EOW की पूछताछ, जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
केंद्रीय राज्य मंत्री (Chhattisgarh BJP leader) तोखन साहू, सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी समेत छत्तीसगढ़ के कुल 30 बीजेपी नेताओं की झारखण्ड में ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए शुक्रवार यानी आज सभी नेता राजधानी रांची में होने वाली बड़ी बैठक में शामिल होने जा रहे हैं।
परिवार भाव के साथ काम करती है बीजेपी – मंत्री जायसवाल
कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं को झारखंड चुनाव में मिली जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बीजेपी परिवार भाव के साथ कम करती है। जहां चुनाव होता है वहाँ पूरे सहयोग का प्रयास होता है। छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी विभिन्न राज्यों से कार्यकर्ता पहुँचे थे।अब झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में छत्तीसगढ़ से जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी गई है। सभी वहां सहर्ष जाएंगे।
वहीं इस मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘जो भी दल सरकार में रहते हैं तो वह जहां चुनाव होता है वहां अपने-अपने हिसाब से बिसात बिछाता है। बीजेपी भी वही कर रही है, कांग्रेस भी करेगी। राजनीतिक स्तर पर सभी दल करते हैं। इसमें कुछ नया नहीं है।’
साल के अंत में हो सकते हैं चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में देश के चार राज्य हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। जिसमें से चुनाव आयोग ने दो राज्य जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होंगे। उम्मीद बताई जा रही है कि झारखंड में नवंबर दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं क्योंकि यहां विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 में पूरा होने वाला है।