भोपाल। राजधानी की सेंट्रल जेल में फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने ISIS आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में जेल में बंद शाहिद पर हमला कर दिया। खूंखार कैदी राजेश पहले भी जेल के अंदर कई वारदात को अंजाम दे चुका है। ISIS से संबंध होने के आरोप में शाहिद को NIA ने जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था। आज सुबह राजेश ने फिर से हमला कर दिया जिसकी एफआईआऱ गांधीनगर थाने में दर्ज करवाई गई है।(Central Jail)
राजेश ने शाहिद पर किया हमला
वहीं, सेंट्रल जेल प्रबंधन का कहना है कि दोनों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, इसलिए दोनों को जेल के अंदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आरोपी राजेश ने अपनी हथकड़ी से शाहिद के सिर पर हमला किया है। हमले से शाहिद को सिर में चोट लगी है।(Central Jail)
‘बैंक कर्मचारियों के बच्चों से निकाह मत करो’, दारुल उलूम देवबंद के नए फतवे पर उठ रहे सवाल
कोर्ट के निर्देश के बाद शाहिद को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजेश को भी इलाज के लिए वहीं रखा गया था। दरअसल, जेल में कैदियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी जेल के भीतर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।