भोपाल। अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मारपीट के मामले सामने आते हैं, लेकिन राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई सोच में पड़ जाएगा। जिस बात को लेकर मारपीट का जिक्र किया जा रहा है वो एक ऐसा शब्द है जिसे लोग सम्मान के लिहाज से इस्तेमाल करते हैं।(CCTV Video)
अंकल कहना पड़ा भारी
मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है। जहां साड़ी की दुकान पर एक व्यक्ति फैमिली के साथ गया था। दुकानदार ने उनको साड़ियां दिखाईं, काफी देर तक साड़ियां दिखाने के बाद भी जब ग्राहक को वो पसंद नहीं आईं तो वो जाने लगे। जिसको लेकर दुकानदार ने कहा कि अंकल जब आपको कपड़े लेना नहीं थे, तो निकलवाए क्यों ? बस दुकानदार का इतना कहना था कि ग्राहक आग बबूला हो गया और फैमिली को लेकर घर चला गया।(CCTV Video)
दोस्तों के साथ आकर कर दी पिटाई
थोड़ी ही देर बाद वो अपने दोस्तों के साथ वापस आया और दुकानदार की पिटाई कर दी। वहीं मामले में दुकानदार का कहना है कि मैंने ग्राहक से सिर्फ इतना पूछा था कि अंकल किस रेंज की साड़ी दिखाऊं। तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि तुम दिखाओ मैं खरीद लूंगा। काफी साड़ियां दिखाने के बाद जब उन्होंने नहीं खरीदी तो मैंने अंकल कह दिया। इस बात को लेकर वो बिफर गए। जिसके बाद वो अपने दोस्तों को लेकर आए और मारपीट कर दी।(CCTV Video)
बच्ची को घर से उठा ले गया व्यक्ति, आरोपी की आंख नोचकर भागी नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, ये बात अभी स्पष्ट नहीं है कि मारपीट सिर्फ उस एक शब्द को लेकर हुई है या फिर मारपीट की वजह कुछ और है। फिलहाल मिसरोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।