रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत हो गई है। अटल नगर स्थित जैव विविधता पार्क में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रदेशवासियों से अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।(Campaign Begins)
वन मंत्री केदार कश्यप को धन्यवाद
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोजन में आमंत्रित करने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग पूरे प्रदेश में 4 करोड़ पेड़ लगवाएगा, जिसका शुभारंभ आज से हुआ है। आज वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में सभी जिलों में मिला कर 6 लाख पौधे लगाए गए।(Campaign Begins)
महतारी वंदन योजना की लाभार्थी भी जुड़ेंगी
उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा। 70 लाख महिलाओं को हर माह उनके खातों में राशि डाली जाती है। जब अगस्त की किश्त जारी करेंगे तो उस दौरान 70 लाख महिलाएं अपनी माता के नाम से पेड़ लगाएंगी, इससे बड़ी क्रांति आएगी।(Campaign Begins)
विवादों के स्कूल का अनोखा कारनामा, हिंदू छात्राओं के स्थानांतरण पत्र में लिखा क्रिश्चियन
वित्त आयोग के साथ बैठक हुई
केंद्रीय वित्त आयोग के अफसरों की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज 16 वित्त आयोग के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम यहां पर आई हुई थी। उनके साथ हमारी बैठक हुई है। आने वाली 16वीं पंचवर्षीय योजना के विषय में विस्तार से विचार विमर्श हुआ है।(Campaign Begins)