रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से 4 दिन पहले पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बंटी साहू उर्फ ‘रावण’ ने दो युवकों को नंगा कर पीटा था। अब पुलिस ने रावण को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को शहर की सड़कों पर घुमाया। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें बदमाश कहते हुए नजर आ रहा है, ‘अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है।’ (Bunty Sahu Viral Video)
पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस ने जूटमिल थाने से बदमाश का जुलूस निकाला। बता दें कि बंटी साहू उर्फ रावण आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने वायरल हुए मारपीट के दो वीडियो से रावण गैंग के बदमाशों की पहचान की। इससे पहले मंगलवार को भी उसकी गैंग के 9 सदस्यों को पकड़कर पुलिस ने उनका भी जुलूस निकाला था। (Bunty Sahu Viral Video)
देखें जुलूस के वीडियो…
इस मामले में साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय बताया कि एक आदतन आरोपी बंटी साहू जो अपने आप को रावण बोलता था। वह पुलिस के लिए कभी रावण था ही नहीं। पुलिस को जब भी उसके खिलाफ शिकायत मिली है, उस पर कार्रवाई की गई है। उसे समय-समय पर उसे जेल भेजा गया है। उसके खिलाफजिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन वापस आने के बाद भी उसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ, ऐसे में उसके खिलाफ दोबारा जिला बदर के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Korba double-murder case : शादीशुदा महिला के साथ था अफेयर, पति ने संबंध बनाते देखा तो सनकी बॉयफ्रेंड ने उसके साथ प्रेमिका को भी मार डाला
28 मामले हैं दर्ज
डीएसपी ने आगे बताया कि बंटी साहू के खिलाफ अलग-अलग मामले में 28 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह तीन मामलों में फरार आरोपी भी था। लंबे समय से उसकी खोजबीन की जा रही थी। वीडियो के सामने आने के बाद उसके 9 साथियों को पहले पकड़ा गया था। वहीं बंटी साहू का मोबाइल बंद था वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर छिप रहा था।
रायगढ़ से हुआ गिरफ्तार
पुलिस को आशंका थी कि बंटी दुर्ग, रायपुर और नागपुर की ओर भाग गया है लेकिन वो रायगढ़ में ही छिपा हुआ था। उसकी गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई थीं। उसे रायगढ़ से ही गिरफ्तार किया गया।