भोपाल। अमरवाड़ा के बाद मध्यप्रदेश की एक और विधानसभा सीट (Budhni by-election 2024) खाली हो गई है। पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से सांसद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, जिसे अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय की तरफ से बुधनी सीट खाली होने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसका मतलब आने वाले 6 महीने में बुधनी सीट पर उपचुनाव होगा।

दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में वो बुधनी विधानसभा सीट (Budhni by-election 2024) से विधायक चुने गए थे। नियमों के मुताबिक वह किसी एक सदन का हिस्सा रह सकते थे। लिहाजा उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली जाने का फैसला किया।

MP News : आकाशीय बिजली की चपटे में आए 5 लोग, 4 ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर

कौन लेगा शिवराज की जगह?

शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा के बाद बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले बुधनी से पार्टी किसे टिकट देगी इस बात की चर्चा हो रही है। पार्टी इस हाईप्रोफाइल सीट से अपने उम्मीदवार की तलाश कर रही है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि उपचुनाव के लिए आलाकमान की पहली विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव हैं। इसकी वजह बुधनी सीट का विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत आना है जहां से भार्गव सांसद रहे हैं। लोकसभा चुनाव में उनकी जगह शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया था ऐसे में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व उन्हें विधासभा से उम्मीदवार बना सकता है।

Kisan Samman Nidhi : क्या आपके अकाउंट में आए योजना की 17वीं किस्त के पैसे? इस तरह लें जानकारी

इन नामों की भी चर्चा

रमाकांत भार्गव के अलावा राजेंद्र सिंह राजपूत, निर्मला बरेला और रघुनाथ सिंह भाटी के नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। इन सभी अनुभवी नामों के अलावा शिवराज सिंह चौहान के बेटे और युवा नेता कार्तिकेय चौहान और पत्नी साधना सिंह के नामों की भी चर्चा हो रही है।

हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि बुधनी से पार्टी उस कैंडिडेट को उतारेगी जिसके नाम पर शिवराज मुहर लगाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि यहां से सत्ताधारी दल का उम्मीदवार कौन होगा?