रायपुर।  पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। जहां सांसद ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को जन्मदिन की बधाई दी और अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं प्रकट कीं।(Brijmohan Agrawal)

‘विकसित भारत के लक्ष्य पथ पर बढ़ रही केंद्र सरकार’

मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में ही लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करके  भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार 2047 तक ”विकसित भारत” के लक्ष्य-पथ पर तेज रफ्तार से बढ़ रही है।(Brijmohan Agrawal)

‘शहरों और बंदरगाहों के लिए 3 लाख करोड़ की परियोजनाएं’

साथ ही सांसद अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं में शहरों और बंदरगाहों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जबकि रेलवे लाइनों के लिए 4 लाख 42 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।(Brijmohan Agrawal)

‘किसानों के लिए पूरी की जा रही योजनाएं’

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए योजनाएं पूरी की जा रही हैं, और 12 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। जबकि मध्यम वर्ग के लिए 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है।(Brijmohan Agrawal)

2.5 लाख घरों में लगाए गए सोलर पैनल

सांसद अग्रवाल ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें 2.5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में पूरे देश में 1 करोड़ सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से 3400 करोड़ रुपए की लागत से 200 ई-बसों की खरीद की गई है, जिससे आम आदमी के बिजली के बिल समाप्त होंगे।(Brijmohan Agrawal)

‘विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस के रूप में मनाते हैं’

उन्होंने कहा कि हम विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। इस देश में जहां श्रमिक 8 घंटे काम करते हैं, इस देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो अपने पूरे जीवन का पल-पल देश की सेवा में लगा रहे हैं। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में 100 दिनों के भीतर जो विकास कार्यों की शुरुआत की है, उससे महिला, गरीब, किसान और युवाओं के साथ-साथ देश के विकास में योगदान करेंगे।

‘वक्फ के कब्जे में है लाखों हेक्टेयर जमीन’

इस दौरान सांसद अग्रवाल ने वक्फ के कब्जे के कारण गरीब मुस्लिमों के विकास में बाधा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक लाया जाएगा, क्योंकि लाखों हेक्टेयर जमीन वक्फ के कब्जे में है।(Brijmohan Agrawal)

सीएम साय से केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी की मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

‘बीजेपी के कामों को देख लोग ले रहे सदस्यता’

वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान ‘लालच देकर सदस्यता दिलाना बीजेपी का प्रोपोगैंडा है’ के आरोपों पर भी सांसद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ काम कर रही है और जिनको फायदा मिल रहा है वो सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने बैज के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बीजेपी के कामों को देखकर ही लोग सदस्यता ले रहे हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बारे में अग्रवाल ने कहा कि यह क्षेत्र अभेद्य किला है और इसी स्थिति में रहेगा।