भोपाल। हरदा स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह विस्फोट हो गया। विस्फोट के साथ ही आग की लपटें आसमान छूने लगीं। चारों ओर धुआं फैलने लगा। भोपाल से भी 10 एम्बुलेंस हरदा भेजी गईं। खंडवा और होशंगाबाद से भी एंबुलेंस हरदा भेजी गईं। मामले में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। घटना में 2 सौ लोगों के घायल की खबर है।

यह आग फैक्ट्री के करीब 5 एकड़ एरिया में फैली है। इस फैक्ट्री के अंदर 2 – 3 बारूद टैंक रखे थे जिनमें एक के बाद एक ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की वजह अभी तक साफ़ नहीं है जो आगे की जाँच के बाद साफ़ होगा। आपको बता दें कि फैक्ट्री से लगे हुए करीब 100 से ज्यादा मजदूरों के घर हैं ब्लास्ट से आस-पास के घरों को भारी नुक़सान हुआ है।

 

भयावह घटना
2 सौ मीटर दूर तक घरों के छप्पर उड़ गए। घटनाक्रम में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव सड़क के किनारे तक पड़े देखे गए। 7 जिलों से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं।

तेज धमाकों की वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।

 

भोपाल में अलर्ट
मामले को लेकर भोपाल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। एम्स और हमीदिया अस्पताल में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। वहीं बोर्न प्लास्टिक सर्जन को ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पूरे मामले की निगरानी कर रहें हैं।

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद में भी आग लगी है। आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात है। जानकारी के अनुसार पूरे इलाके की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

CM ने लिया संज्ञान
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। NDRF,SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।

इंदौर में भी अलर्ट
हरदा फटाका फैक्ट्री हादसे के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट हो गया है। इंदौर अस्पताल की बर्न यूनिट में घायलों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डॉक्टरों की एक टीम और 10 से भी अधिक एंबुलेंस हरदा के लिए रवाना कर दी गई हैं। वहीं फायर ब्रिगेड की भी तीन गाड़ियां हरदा के लिए रवाना की गई हैं। प्राइवेट हॉस्पिटलों के बर्न यूनिट में भी घायलों के स्वास्थ्य को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

CM ने ली आपात बैठक 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक कर घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

पूर्व सीएम ने जताया दुःख 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चैहान ने भी ट्वीट कर कहा है कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

 

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।जिसके बाद तत्काल ही हेलीकॉप्टर रवाना हो गया।

 

हरदा हादसे में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में जांच के लिए सरकार ने 6 सदस्यीय समिति बनाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की है घायलों का होगा मुफ्त इलाज किया जाएगा।

जाँच समिति का गठन
सीएम डॉ मोहन यादव ने हरदा हादसे के जांच के आदेश दिए हैं होम सेक्रेट्री पूरे मामले की जांच कर  सीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे।