भोपाल। एक बार फिर सतपुड़ा भवन में आग लगने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि करीब 4 बजे चौथे फ्लोर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद मौके पर करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड पहुंच गईं।

 

प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कि 1 साल पहले जिस फ्लोर में लगी थी। उसी चौथे फ्लोर में फिर आग लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन घटना में बिल्डिंग का काफी सामान जलकर खाक हो गया है। दमकल की टीम अभी आग बुझाने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि कचरा जलाने के दौरान आग लगी।

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी 12 जून को सतपुड़ा भवन में आग लग थी। जिससे काफी नुकसान हो गया था। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इस दौरान जलकर खाक हो गए थे।