छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कन्हई राम रघुवंशी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने घर में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। इस घटना की जानकारी लगते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Chhindwara News)

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी (70) ने शुक्रवार की सुबह गणेश कॉलोनी स्थित अपने घर के प्रथम तल पर बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज आने के बाद उनके बेटे राकेश ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनका शव बाहर निकाला। राकेश ने बताया कि रोज की तरह ही उनके पिता मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वहां से लौटकर करीब 11 बजे उन्होंने सुसाइड किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता राम रघुवंशी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। (Chhindwara News)

Chhindwara News

एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। कन्हैया के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है।

‘मार डाला..ताकि बुढ़ापे में सेवा न करनी पड़े’, कलयुगी बेटों ने अपनी वृद्धा मां को गला घोंटकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा

नरेंद्र सिंह तोमर के थे करीबी

कन्हई राम रघुवंशी को एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने छिंदवाड़ा जिले के संयोजक की कमान सौंपी गई थी। इलाके के अनुभवी नेताओं में शुमार कन्हई राम 10 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भी रहे। वह अपनी निर्विवाद छवि की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की पहली पसंद थे। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी भी माना जाता है।

रघुवंशी बीजेपी में कई छोटे-बड़े पदों पर रह चुके थे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत सरपंच पद से की थी। वह दो बार से ज्यादा बार बीजेपी जिला अध्यक्ष और दो बार नगर पालिका छिंदवाड़ा के अध्यक्ष रह चुके थे। वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही कन्हई राम के घर कई नेता और रिश्तेदार पहुंच गए।