भोपाल/रायपुर। बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, विजयपुर से रामनिवास रावत को टिकट दिया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव की एकमात्र रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इससे पहले कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन इस फैसले के बाद सभी तरह के कयास खत्म हो गए हैं।(BJP Candidate Announced)

बुधनी के लिए नामों का तैयार हुआ था पैनल

हाल ही में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर डॉ. मोहन यादव की सरकार में मंत्री बनने वाले रामनिवास रावत को विजयपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तय कर दिया गया था। वहीं,बुधनी विधानसभा के लिए नामों का पैनल तैयार किया गया था।(BJP Candidate Announced)

बुधनी सीट से ये नेता थे दावेदार

दरअसल, बुधनी विधानसभा सीट से कई दावेदार थे जिनको लेकर पार्टी ने पैनल बनाया था। इन दावेदारों में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रघुनाथ भाटी, भेरुंदा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर और रवीश चौहान शामिल थे। अंतत: बीजेपी चुनाव समिति ने बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।(BJP Candidate Announced)

रायपुर दक्षिण सीट से भी प्रत्याशी घोषित

वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की एक मात्र रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए भी बीजेपी चुनाव समिति ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। रायपुर दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर से लेकर दिल्ली में हुई गहन विचार-विमर्श के बाद सुनील सोनी के नाम पर सहमति बनी।(BJP Candidate Announced)

गैंगस्टर से ‘माननीय’ बनने की कोशिश में अमन साहू, झारखंड हाईकोर्ट से चुनाव लड़ने की मांगी अनुमति

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर जबकि छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा। 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। वहीं, 30 अक्टूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है।