जबलपुर। कांग्रेस में इन दिनों बढ़ी हुई अंदरुनी हलचल बाहर भी उभरकर सामने आने लगी है। एक ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता आगामी चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं वहीं दूसरी ओर अब धीरे-धीरे कई नामी नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराना कांग्रेस के लिए भारी पड़ रहा है।

जबलपुर में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रही एकता ठाकुर ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। एकता ठाकुर विधानसभा चुनाव 2023 में सिहोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी भी रही हैं एकता ठाकुर ने बीएसटीवी से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराना कांग्रेस के कई नेताओं को नागवार गुजर रहा है इसके साथ-साथ कांग्रेस में अब सुनने वाला कोई नहीं है विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं की उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई यहां तक की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुलाकात का समय तक नहीं दिया। जिसके बाद गंभीरता से निर्णय लेते हुए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।