रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। जबकि 7 वें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। जिसको लेकर बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय है। इसी को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। जिसमें लोकसभा के सभी प्रत्याशी, प्रभारी, सह प्रभारी इस बैठक में मौजूद हैं। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों का बैठक में रिव्यू किया जा रहा है। बैठक की समीक्षा संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव कर रहे हैं। BIG meeting of CHHATTISGARH BJP

काउंटिंग डे की तैयारी को लेकर चर्चा

बैठक में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। बता दे कि छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों की काउंटिंग विधानसभावार की जाएगी। इसका परिणाम जोड़कर ऑनलाइन फीड किया जाएगा। साथ ही प्रदेश की गुड गवर्नेंस को लेकर भी चर्चा हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष किरण  देव सिंह पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश सरकार भी सुशासन की राह पर बढ़ रही है। साथ ही जनता की सेवा करने को लेकर भी सरकरा संकल्पित है।BIG meeting of CHHATTISGARH BJP

 

‘कांग्रेस में डर था इसलिए गठबंधन किया’

 

शिव डहरिया कांग्रेस के संगठन पर ध्यान दें- किरण सिंह देव

वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शिव डहरिया के बयान पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि वो अपने संगठन के बारे में बात करें। हम अपने संगठन की बैठक ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इस विषय पर किसी को कुछ कहना चाहिए। बता दें कि शिव डहरिया ने बीजेपी की सरकार पर सवाल उठाए थे । डहरिया ने कहा था कि मोदी जी ने अपने वादे पूरे नहीं किए। लोगों ने राज्य में बीजेपी की परफॉर्मेंस को देख लिया है । केंद्र सरकार के 10 साल के बारे में भी लोगों को पता चल गया है। इसलिए इस बार लोगों का बीजेपी से ध्यान उतर गया है। कांग्रेस इस बार लोकसभा की सभी सीटें जीतेगी।